UP: ऑपरेशन मदद में 250 जवान, 129 टन मेडिकल इक्वीपमेंट्स पहुंचाए, तुर्किये में NDRF ने सात मंजिला मकान से निकाले दो शव, 7वां विमान रवाना
भूकंप से आई आपदा के बाद तुर्कियो, सीरिया में चलाए जा रहे मिशन को भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन मदद’ नाम दिया है। इस मिशन के तहत अब तक NDRF और इंडियन आर्मी के 250 जवान तुर्कियो भेजे जा चुके हैं। वहीं सात विमानों से 129 टन मेडिकल इक्वीपमेंट्स व अन्य राहत सामग्री भेजी गई है। सातवां C-17 ग्लोब मास्टर विमान बुधवार रात 8 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से NDRF वाराणसी के 51 जवानों को लेकर तुर्किये के लिए उड़ा.....
Read More