
कैलाश लाइव पर गोरखपुर झूमा:कैलाश खेर बोले- ये महादेव की धरती है; तेरी दीवानी, बगड़ बम.बम...बम लहरी पर तालियां गूंजी
गोरखपुर महोत्सव की पहली शाम कैलाश खेर के नाम रही। उनकी गायिकी के दीवाने लुत्फ उठाते नजर आए। हिट गानों पर झूमते हुए देर रात तक कुर्सियों पर डटे रहे। फेमस सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर मंच पर बुधवार को करीब 9.45 बजे आए थे। ऑडियंस से कहा कि गोरखपुर तो कई बार आया। लेकिन, कभी गोरखपुर महोत्सव जैसे आयोजन में गाने का मौका नहीं मिला। आज आपके सामने हूं...।
गोरखपुर के लोग महादेव के भक्त हैं
मंच प.....
Read More