रेजीडेंसी और इमामबाड़ा देखेंगे G20 मेहमान: टुंडे कबाब, लखनऊ की चाट और मख्खन खाएंगे, म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो भी देखेंगे
G-20 में आए मेहमान आज लखनऊ की विरासत देखेंगे। मंगलवार की शाम मेहमान इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, रेजीडेंसी और चटोरी गली में तैयार फूड कोर्ट जाएंगे। इसके साथ ही वो चौक में चिकन की खरीदारी के लिए भी जा सकते हैं। हर एक मेहमान के साथ एक लोकल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
जिससे उनको भाषा समझने में कोई परेशानी न हो। उसके साथ गाइड उनको लखनऊ के बारे में जानकारी देंगे। तय प्लान के मुताबिक देर शाम होटल.....
Read More