बेटियाँ ऑन द पिच: भारत की बदलती क्रिकेट गाथा
वो पल कुछ अलग था — हवा में उम्मीद थी और आसमान किसी नए इतिहास का साक्षी बन रहा था। हर चौके पर गूंजता उल्लास, हर विकेट पर उभरता गर्व — यह सिर्फ खेल नहीं, बदलाव की आहट थी। भारत की बेटियाँ मैदान पर थीं और देश की आँखों में एक नया आत्मविश्वास चमक रहा था। मुंबई के DY Patil स्टेडियम में जब भारतीय महिला टीम ने विश्वकप ट्रॉफी उठाई, तो लगा — यह जीत सिर्फ मैदान की नहीं, उस सोच की थी जिसने बेटियों को सीमा.....
Read More