
UP: 21 हिरनों की मौत मामले में 3 अरेस्ट, आनंद कानन बिरला हाउस परिसर में आवारा कुत्ते नोच खाए थे, पोस्टमॉर्टम में शॉक से मौत
प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के छतनाग स्थित आनंद कानन बिरला हाउस परिसर में बाड़े में रखे गए एक चीतल सहित 21 हिरनों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। सोमवार देर रात हुए इस हमले में एक चीतल समेत कुल 21 हिरनों की मौत हो गई थी। कुछ हिरनों को आवारा कुत्ते नोच-नोचकर खा गए थे।
इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 3 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें बिरला ग्रुप को भी नोटिस .....
Read More