
KGMU का 18वां कॉन्वोकेशन:राज्यपाल ने 41 स्टूडेंट्स को मेडल दिए 2 एलुमनाई को दी D.Sc की उपाधि
यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का 18वां दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कॉन्वोकेशन में 41 मेधावियों को मेडल दिए। मेडल पाने वालों में 23 लड़कियां और 18 लड़के हैं। 20 गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल MBBS के मेधावियों को दिए गए। 10 गोल्ड मेडल और चार सिल्वर मेडल डेंटल फैकल्टी के स्टूडेंट्स को दिए गए।
इसके अलावा रिटायर्ड सीनि.....
Read More