
एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो का रेस्क्यू:8 हजार फीट से लगाई छलांग, MI-17, किरण और जगुआर हेलीकॉप्टर ने ताकत दिखाई
गोरखपुर में मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो हुआ। 8 हजार फीट की ऊंचाई पर जहाज से जब जांबाजों ने छलांग लगाई, तो एयरफोर्स स्टेशन पर बैठे हजारों लोग रोमांचित हो उठे। कुछ देर बाद बादलों को चीरते हुए हवा में तिरंगा लहराते जवान जैसे ही नजर आना शुरू हुए, पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।
फिर हवा में कलाबाजियां करते हुए एक-एक कर जांबाज परिसर में उतरने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों ने भारत माता क.....
Read More