
आगरा:पीड़ितों से मंत्री योगेंद्र बोले- चेक लेना हो तो लो,आगरा हादसे में परिवार को मुआवजे देने पहुंचे थे, कहा- मैं दूसरे तरह का नेता हूं
आगरा हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची के परिवार वालों को मुआवजा देने के लिए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख का मुआवजा थमाया तो परिवार ने राशि को कम बताया। इस पर मंत्री तल्ख हो गए। उन्होंने चेक वापस लेते हुए कहा, चेक लेना है तो लो। मैं दूसरे तरह का नेता हूं। आरोपी को जेल भेजवा तो दिया।
आगरा में गुरुवार सुबह सिटी स्टेशन रोड पर विशम्भर दयाल धर्मशाला म.....
Read More