UP: बाहर ताला, अंदर थे अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी; DM-SSP ने चित्रकूट जेल में छापा मारा, निखत गिरफ्तार, जेलर समेत 7 पर FIR
माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल पहुंची थी। निखत-अब्बास जेल में बैरक के बजाय एक बंद कमरे में मुलाकात कर रहे थे। यही नहीं, कमरे में बाहर से ताला लगा था। गुप्त सूचना के आधार पर DM-SSP ने छापा मारकर निखत को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल फोन और विदेशी करेंसी बरामद किया। मामले में जेलर, डिप्टी जेलर और अब्बास समेत.....
Read More