
Up: सर्दी में 24 घंटे में 122 को हार्ट अटैक; कानपुर के LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में भर्ती, 1 और वार्ड बनाना पड़ा, 1 मरीज की मौत
मौसम में भले ही बदलाव हो रहा हो पर कमजोर दिल वालों पर आफत नहीं थम रही है। कानपुर में बीते 24 घंटे में 122 मरीजों को हार्ट अटैक आया। जिन्हें LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया। रोगियों के अचानक आने के बाद 1 और वार्ड तैयार करना पड़ा। यहां एक मरीज की मौत हुई, जिसे अस्पताल तक लाने में देरी हुई थी। अगर इस पूरे महीने की बात करें तो इस अस्पताल की इमरजेंसी फुल ही रही। गंभीर मरीजों को इला.....
Read More