
ICC का FTP जारी 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट की सीरीज जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
आईसीसी ने 2023 से 2027 का फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफटीपी बुधवार को जारी कर दिया. इस एफटीपी के तहत आईसीसी के 12 फुल मेंबर देश कुल 777 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेंगे. इसमें 173 टेस्ट 281 वनडे और 323 टी20 मुकाबले शामिल हैं जोकि मौजूदा साइकिल के 694 मैच से ज्यादा है. दुनिया भर में टी20 क्रिकेट लीग के बढ़ते प्रभाव के बावजूद आईसीसी के नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम में पिछली साइकिल से ज्यादा इंटरनेशनल मैच हो.....
Read More