
कोसाराजू ने एआईएफएफ कोषाध्यक्ष पद से नामांकन वापस लिया
नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष गोपालकृष्ण कोसाराजू ने दो सितंबर को होने वाले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया। इस पद के लिए कोसाराजू का मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के किपा अजय के साथ था। कोसाराजू के हटने के बाद अजय अब इस पद के इकलौते उम्मीदवार बचे है। कोसाराजू ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के निर्वाचन अ.....
Read More