हैदराबाद एफसी ने डूरंड कप क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया एफसी गोवा बाहर
कोलकाता/इम्फाल। गत इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन हैदराबाद एफसी ने मंगलवार को इम्फाल में नेरोका एफसी को 3-0 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप सी में हैदराबाद ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद की टीम की ओर से उसके शीर्ष स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओगबेचे (17वें और 82वें मिनट) ने खुमान लम्पक स्टेडियम में.....
Read More