नडाल सीधे सेटों में जीतकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में
न्यूयॉर्क (एपी)। रफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6 . 0 6 . 1 7 . 5 से हराकर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से चोट आई थी। चार बार के चैम्पियन और 22 ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि अब उनकी चोट ठीक है।अब उनका सामना अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगा।
..... Read More