
BJP नेता संग घूम रहा गैंगस्टर राकेश: FIR में गाजियाबाद पुलिस ने बताई है गैंगस्टर की दहशत
गैंगस्टर राकेश हलपुरा BJP विधायक के बेटे संग घूम रहा है। उद्घाटन समेत तमाम कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है। कहने को वो गाजियाबाद पुलिस का वांटेड है लेकिन पुलिस आंखें मूंदे पड़ी है। राकेश हलपुरा पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। तीन बार गुंडा एक्ट और दो बार गैंगस्टर लग चुकी है। कहा जा रहा है कि राकेश को एक ऑफिसर का संरक्षण है, जिनकी वजह से उसकी गिरफ्तारी से पुलिस बच रही है।
FIR में खुद पुलिस ने .....
Read More