
सहारनपुर: सड़क हादसे में तीन की मौत:एक ही ट्रक ने 100 मीटर की दूरी पर दो मजदूर और एक गार्ड को कुचला, तीनों ने तोड़ा दम
सहारनपुर: गागलहेड़ी में मंगलवार की सुबह भगवानपुर फैक्टरी से ड्यूटी कर लौट रहे दो बाइक सवारों को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी। ट्रक के पहियों के नीचे आकर कुचले जाने से दोनों की मौके पर मौत हुई। वहीं सड़क किनारे खड़ा कोका कोला डिपो का गार्ड भी ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान गार्ड की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।