
कानपुर हिंसा: जमानत पर छूटे 5 संदिग्ध रडार पर; PFI के सक्रिय सदस्यों की NIA को तलाश, 2 संदिग्ध बासमंडी से उठाए, एक फरार
मंगलवार को कानपुर में हुई छापेमारी में 5 संदिग्ध NIA के रडार पर हैं। इनमें 1 फरार हो चुका है, जबकि बाकी 4 में 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कानपुर के बासमंडी इलाके के बेबिस कंपाउंड से उठाए गए हैं। बाद में अनवरगंज पुलिस ने लंबी पूछताछ की। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्यों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA देश स्तर पर अभियान छेड़े हुए है।