यूनिवर्सिटी के लिए लीज पर ली थी जमीन और बनाया सपा ऑफिस, आजम खान से छिन सकता है दीवान ए आवाम
रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर एक नई मुसीबत आन पड़ी है. पहले ही चोरी डकैती समेत अन्य कई तरह के मामलों में मुकदमे बाजी झेल चुके आजम खान एक मामले में सजा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता गंवा चुके हैं. अब संभावना है कि लीज की जमीन पर बना उनका आफिस दीवान ए आवाम भी उनसे छिन जाएगा. फिलहाल मामले की जांच मुरादाबाद मंडलायुक्त के पास है.
उन्हें जल्द से जल्द मामले की जांच के बाद कार्रवाई क.....
Read More