
झांसी: दरोगा ने बहू को घर से निकाला; 4 बच्चियों को लेकर SSP ऑफिस पहुंची
झांसी में RPF में तैनात दरोगा ससुर ने बेटे की मौत के बाद बहू और उसकी 4 बच्चियों को घर से निकाल दिया। महिला चारों बच्चियों को लेकर सड़कों पर भटक रही है। शुक्रवार को वह बच्चियों को लेकर SSP कार्यालय पहुंची और पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है। SSP ने पूरे मामले की जांच महिला थाना पुलिस को सौंपी है। हालांकि ससुर ने सभी आरोपों को गलत बताया है। घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र के हंसारी की है।
<..... Read More