
गुजरात के इब्राहिम मां को स्ट्रेचर पर 1000 किमी दूर ताजमहल दिखाने लाए: मां 32 साल से व्हील चेयर पर; ताजमहल देखने की थी इच्छा
श्रवण कुमार ने माता-पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें कंधे पर बैठाकर तीर्थ कराया था। ऐसे ही गुजरात के कच्छ में रहने वाला युवक सोमवार को अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए व्हील चेयर पर ताजमहल लेकर पहुंचा। यहां पर एएसआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें ताज दिखाने में काफी मदद की। बेटे के इस प्रयास की सभी ने तारीफ की।
खास स्ट्रेचर तैयार कराने के बाद सफर शुरू किया
गुज.....
Read More