
झांसी की लट्ठमार होली: 150 महिलाओं ने 400 लड़कों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; 4 के सिर फूटे, 300 लाठियां टूटीं
झांसी में गुरुवार शाम ब्रज के बरसाने जैसी लट्ठमार होली खेली गई। करीब 1100 साल पुरानी परम्परा जीवित रखने के लिए 150 महिलाओं ने 400 लड़कों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुरुष ढाल लेकर बचते रहे। मान्यता है कि लड़कों को 40 फुट ऊंचे खंब पर चढ़कर गुड़ तोड़ना था।
लट्ठमार होली के दौरान चार लोगों के सिर फूट गए। वहीं, करीब 300 लाठियां भी टूट गईं। करीब 2 घंटे तक यह सिलसिला यूं ही चलता रहा। फिर युवा .....
Read More