
खुद को ग्रामविकास अधिकारी बताया , महिला मित्र से मिला , बियर पी , सो गया , घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई तब पता चला टोटल का टोटल फर्जी है सब
बीती रात एक सूचना मिली पुलिस को कि बेहटा गोकुल इलाके के एक गांव के निवासी एक ग्राम विकास अधिकारी जिनका नाम सनोज है लापता हो गए हैं । परिवार वाले खोज बीन जब नही कर पाए तब पुलिस के पास आये । पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू कर दी । आज सुबह वो ज़नाब शाहाबाद इलाके के एक गांव के बाहर खेत ।के आराम फरमाते नज़र आ गए । चूंकि एसपी साहब खुद खोजबीन करने इलाके में पहुंच चुके थे सो सब कुछ फुर्ती से हुआ और कौतूहल का वि.....
Read More