Chip War से Chip Power तक, वैश्विक तकनीकी दौड़ में मोदी की Semiconductor Policy लाई निर्णायक मोड़
अमेरिका और चीन के बीच चल रही “चिप वॉर” अब सिर्फ दो महाशक्तियों का द्वंद्व नहीं रही, बल्कि वैश्विक तकनीकी शक्ति संतुलन का केंद्रीय मुद्दा बन चुकी है। ताज़ा घटनाक्रम में अमेरिका, एनविडिया और एएमडी जैसी कंपनियों के चीन को बेचे जाने वाले एआई चिप्स की बिक्री से 15% हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहा है। यह कदम बताता है कि अब सरकारें भी सीधे हाई-टेक कारोबार में ‘स्टेकहोल्डर’ बनने लगी हैं। इसके पीछे व.....
Read More