
12 हजार नौकरियों में कटौती कर रही है TCS, क्या AI छीनने लगा है रोजगार या Skill Gap है असली चुनौती?
टीसीएस ने हाल ही में अपने वैश्विक कार्यबल में लगभग 2% (करीब 12,000–12,261) कर्मचारी निकालने की घोषणा की है, जो मध्य और वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों को अधिक प्रभावित करेगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में इसे एआई चालित तकनीकी बदलावों का नतीजा बताया जा रहा है, लेकिन कंपनी के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि यह मूलतः स्किल मिसमैच (skill mismatch) की वजह से किया जा रहा है, न कि सीधे AI द्वारा ऑटोमेशन की वजह से।.....
Read More