
सीतापुर में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर दूर नदियां गांवों के किनारे तक पहुंचा नदियों का पानी
सीतापुर के तराई इलाको में अब शारदा और घाघरा नदियां अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। यहां घाघरा अपने खतरे के निशान से महज 15 सेंटीमीटर दूर ही बह रही है। लगातार जलस्तर में बढ़ोत्तरी होता देख इलाके के ग्रामीण डरे हुए है। वे नावों के सहारे पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर निकलने लगे है। जिला प्रशासन ने भी बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ राहत चौकियों को अलर्ट कर दिया और नदियों के किनारे बेस गांवों में जाकर अलर्ट.....
Read More