रामनगर पहुंचा लग्जरी क्रूज काशी के 88 घाटों को देख रोमांचित हो उठे ब्रिटिश-जर्मन सैलानी
पटना से चलकर मंगलवार को वाराणसी पहुंचा 5 स्टार एमवी राजमहल क्रूज आज रामनगर और चुनार किले की ओर रवाना हो गया है। क्रूज पर सवार 13 ब्रिटिश 3 जर्मन और 2 भारतीय सैलानियों ने आज रास्ते में काशी के सभी 88 घाटों को निहारा। क्रूज के सनडेक से गंगा घाटों और प्राचीन भवनों के 360 डिग्री व्यू को देख विदेशी काफी रोमांचित हो उठे। वहीं घाट किनारे वालों के लिए यह क्रूज कौतूहल का विषय रहा।
पर्.....
Read More