
अखिलेश को डर कहीं आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद न हो जाए बम या AK-47
लखनऊ अखिलेश यादव अपनी पार्टी के पुराने लीडर आजम खान को लेकर बेहद डरे हुए हैं ये डर उन्होंने विधानसभा में जाहिर किया है मॉनसून सत्र के तीसरे दिन अभी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू भी नहीं हुई थी उससे पहले ही अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने आजम खान को लेकर अपने मन में बैठे इस डर के बारे में बोलना शुरू कर दिया अखिलेश बोलते वक्त बेहद हड़बड़ी में थे उन्होंने कहा कि उन्हें .....
Read More