
बदायूं के 2 युवक शाहजहांपुर पुलिस ने किये गिरफ्तार खंडहर से बरामद की चोरी की 14 बाइकें
शाहजहांपुर पुलिस ने बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई 14 बाइक 2 कटी हुईं बाइक और एक बाइक के अलग-अलग पुर्जे समेत अवैध असलाह बरामद किया है। आसपास जिलों के कस्बों से बाइक चुराने के बाद उसको खंडहर में खड़ी कर देते हैं। नंबर प्लेट खुरच और चेचिस नंबर मिटा देते हैं। कई बाइकों के पार्ट्स भी बदल देते हैं। दोनो आरोपी बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पुलिस उनके पूछताछ .....
Read More