
कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखेगा अन्नू के भाले का दम मेरठ के खेतों में गन्ना फेंककर करती थीं प्रैक्टिस
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलीन थ्रोअर अन्नू रानी से गोल्ड की उम्मीद है। नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पूरे देश की उम्मीदे मेरठ की बेटी अन्नू से है। 5 अगस्त को अन्नू का मैच है। अन्नू को जैवलिन खेलने का सफर आसान नहीं रहा है। शुरुआती दिनों में खेतों में गन्ने फेंककर प्रैक्टिस करती थीं।
कभी उधार के भाले तो कभी बांस से खेल निखारने का प्रयास किया। लड़.....
Read More