
मेरठ में ज्वेलरी शोरूम में 7 करोड़ की चोरी
मेरठ के नील गली स्थित हलदर ज्वेलर्स के शोरूम में लगभग 7 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के गहने चोरी हो गए हैं। चोर सोना कैश हीरा लेकर फरार हो गए। शोरूम मालिक ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट लिखवाने के साथ चोर पर 2 लाख रुपए का इनाम भी रखा है। बाजार के लोगों ने रखवाया था सोनानील गली स्थित हल्दर ज्वेलर्स का शोरूम है। शोरूम शफीकुल रहमान का है। जो गहने चोर चुराकर ले गए हैं वो बाजार के लोगों के थे। बाजार क.....
Read More