
नोएडा में बनेंगे 18 डॉग शेल्टर: प्राइवेट संस्था चलाएगी; डॉग लवर्स बोले- चाहे 1 ही बनाए, मगर इलाज, वैक्सीनेशन, स्ट्रेलाइजेशन सब सुविधाएं मिलें
नोएडा: सेक्टर-94 की तर्ज पर नोएडा में नया डाॅग शेल्टर बनाया जा सकता है। इसमें बीमार कुत्तों का इलाज के साथ-साथ फीडिंग, वैक्सीनेशन, स्ट्रेलाइजेशन किया जाएगा, जिसका संचालन निजी संस्था से कराया जा सकता है। इसकी तैयारी प्राधिकरण अधिकारियों ने शुरू कर दी है। किस जगह पर यह डाॅग शेल्टर बनाया जाए, इसके लिए जमीन का चयन करने काम शुरू किया गया है।
प्राधिकरण ने यह कवायद डॉग लवर्स के सुझाव के बाद शु.....
Read More