
बरेली: सारे जहां से अच्छा लिखने वाले इकबाल की नज्म गुनाह; छात्रों ने गाई थी-लब पे आती है दुआ, UP के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सस्पेंड
सारे जहां से अच्छा लिखने वाले अल्लामा इकबाल की नज्म गाना UP के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल के लिए गुनाह बन गया। हिंदूवादी संगठन ने बरेली के सरकारी स्कूल में इस प्रार्थना पर आपत्ति जताई। कहा कि यहां मदरसे जैसी प्रार्थना हो रही है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया।
स्कूल के छात्रों ने इकबाल की नज्म यानी कविता...लब पे आती है दुआ गाई थी। इसके मायने हैं- मेरे अल्लाह मुझे ब.....
Read More