स्मार्ट सिटी कंस्ट्रक्शन में सिगरा स्टेडियम की ढही दीवार:वाराणसी में मलबे में दबकर 10 स्कूटी, क्षतिग्रस्त बाइक और दो कार
वाराणसी में सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम की पीछे की दीवार ढहने से 2 कार और 10 स्कूटी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दीवार के समीप गिट्टी रखी हुई थी, जिसके दबाव सम्भवतः दीवार गिरी होगी। फिलहाल, राहत की यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, दीवार ढहने की वजह से गाड़ियों काफी बुरी तरह से दब गई हैं। वाहन दीवार के मलबों से पूरी तरह ढंक गए हैं। कारों की छत प.....
Read More