
UP: 41 दिनों से अल्बानिया में फंसे लखनऊ के नितिन; बहन ने कहा- सुनवाई नहीं हुई, जबरदस्ती गोमांस खिलाई जा रही, आज अल्बानिया कोर्ट में सुनवाई
लखनऊ के राजाजीपुरम के रहने वाले नितिन मिश्रा 11 अक्टूबर यानी 41 दिनों से यूरोप के अल्बानिया देश में गिरफ्तार हैं। पीड़ित परिवार नितिन मिश्रा को भारत वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से लेकर सरकारी मदद पोर्टल तक में गुहार लगा चुका है। परिवार वालों का आरोप है कि ड्रग्स केस में उसे फर्जी फंसाया गया है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। नितिन की बहन नैना मिश्रा का कहना है कि न ही परिवार की कोई सुनवाई.....
Read More