Prayagraj: DJ पर डांस करते समय जेनरेटर में फंसे किशोरी के बाल, सिर की उधड़ी चमड़ी, 700 लगे टांके
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सैदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक कार्यक्रम के दौरान डांस करती एक किशोरी के बाल वहां मौजूद जेनरेटर में फंस गए. इस घटना में किशोरी के सिर से बाल चमड़ी सहित उखड़ गए. हादसे के बाद किशोरी लहूलुहान हो गई. परिजन उसे तत्काल पास के अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने सिर से खून को रोकने के लिए कई टांके लगाए हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, हादसे में किशोरी बुरी तर.....
Read More