सहारनपुर में बाबा की जनसभा का चला जादू, मुस्लिम वोटरों को नहीं रिझा पाया अखिलेश का रोड शो
सहारनपुर में नगर निगम के महापौर का चुनाव में साइलेंट वोटरों ने दिग्गजों को धूल चटाने का काम किया है। योगी आदित्यनाथ की जनसभा वोटरों को एक धागे में पिरो गई। एक ओर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो भी मुस्लिम वोटरों को डिगा नहीं पाया। दूसरी ओर काजी परिवार की सियासत को जिंदा रखने की कोशिश करने वाले इमरान मसूद की लीडरशिप बाबा के सामने चित होती दिखाई दी।
योगी की जनसभा का वोटरों पर चला जादू<.....
Read More