
Kanpur: बहुमंजिला टावरों में लगी आग, करीब 500 दुकानें चपेट में
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर पुलिस आयुक्तालय के बांसमंडी इलाके में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक टावर में भीषण आग लग गई और आसपास के टावरों तक फैल गयी, जिसकी चपेट में करीब 500 दुकानें आयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को आग लगी। आग एआर (अफाक रसूल)टावर से शुरू हुई और तेजी से मकसूद, हमराज कॉम्प्लेक्स और नफीस टावरमें भी फैल गई, जिससे इ.....
Read More