वाराणसी कोर्ट में आज मुस्लिम पक्ष दाखिल करेगा आपत्तियां
वाराणसी अदालत में आज पूरे ज्ञानवापी परिसर के साइंटिफिक सर्वे वाली याचिका पर मुस्लिम पक्ष की आपत्तियां ली जाएंगी। 16 मई को संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की एक फ्रेश याचिका जिला अदालत में दायर की गई थी। जिस पर 22 मई को जिला अदालत में ही सुनवाई होगी। मगर, जिला अदालत ने सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्ष की आपत्तियां मांगी थी। ऐसे में आज अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी अपनी आपत्तियां दाखिल करेगी।
