प्याज की कमी से हाहाकार फिलीपींस में, दूसरे देशों से तस्करी हो रही, सरकार ने उठाया कड़ा कदम
फिलीपींस: फिलीपींस में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. यहां प्याज की भारी कमी हो गई है, जिसके कारण प्याज के दामों में असामान्य वृद्धि हुई है. फिलीपींस में प्याज की ऐसी किल्लत मची है कि अब प्याज की तस्करी की जा रही है. यहां प्याज की महंगाई का आलम कुछ ऐसा है कि यह चिकन से लगभग 3 गुना तक महंगे रेट में मिल रहा है. देश के कृषि विभाग के अनुसार सोमवार को जहां चिकन 220 पे.....
Read More