
Brazil Riots: बहाना जश्न और पार्टी का, मुफ्त बसें 43 शहरों से, ऑनलाइन रची गई ब्राजीलिया में दंगों की साजिश
मियामी: ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने दंगे और उत्पात के लिए ऑनलाइन प्रचार-प्रसार किया था, लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा होने का आह्वान किया था. अमेरिकन न्यूज एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीच ट्रिप नाम के मैप को एक सार्वजनिक टेलीग्राम चैनल के 18,000 से अधिक सदस्यों तक पहुंचाया गया था. इस टेलीग्राम चैनल.....
Read More