
UP: मुख्तार अंसारी की मौत के 5 महीने बाद भी खाली है तन्हाई बैरक, फिर भी क्यों होती है 6 कैमरों से निगरानी, एक सिक्योरिटी गार्ड भी रहता है तैनात
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत को पांच महीने से ज्यादा हो गए हैं. मुख्तार बांदा जेल की जिस तन्हाई बैरक में कैद था वहां अभी भी किसी कैदी को हीं लाया गया है. बैरक अभी भी सील है. मगर उसकी सुरक्षा व्यवस्था आज भी पहले के जैसी ही है. यानि बैरक की निगरानी 6 सीसीटीवी कैमरों से की जाती है. बाहर एक सुरक्षा गार्ड को तैनात किया जाता है. 24×7 इस बैरक पर नजर रखी जाती है. जेलर.....
Read More