
Hardoi: शराबी से खौफ में लोग, पास से गुजरने वालों पर बरसाता है चप्पल, बचाने वालों को भी नहीं बख्शता
उत्तर प्रदेश के हरदोई में शराबी युवक से लोग खौफजदा हैं. शराब के नशे में धुत्त युवक राहगीरों पर चप्पल बरसाता है. उसे कोई रोकने की कोशिश करता है तो वह उससे भी भिड़ जाता है. शराबी युवक महिलाओं पर भी फब्तियां कसता है. हद तब हो गई जब शराब के नशे में उसने एक छात्र को चप्पलों से पीट दिया. बीच-बचाव कराने आए एक शख्स को भी उसने नहीं बख्शा. उसको भी चप्पल और घूसों से पीट दिया. इस घटना का वीडियो किसी ने बन.....
Read More