Ayodhya: रामलला के लिए बन रहा 10 करोड़ का सोने का झूला, जड़े हैं हीरे, मणिक और पन्ना
सावन का महिना आने वाला है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में सदियों से झूलनोत्सव की परंपरा चली आ रही है. इस बार सावन शुक्ल तृतीया 29 जुलाई से सावन पूर्णिमा नौ अगस्त तक रामनगरी के हजारों मंदिरों में झूलनोत्सव की धूम देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं इस बार सोने के झूले की भव्य झलक से श्रद्धालु भाव विभोर हो उठेंगे.
इस बार सावन के झूलनोत्सव में भक्तों को राम मंदिर के भूतल पर विराजमान रामलला और प्र.....
Read More