
1940 में आगरा में गरजे थे नेताजी:चुंगी मैदान में दिया था तुम मुझे खून दो का नारा
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती मनाई जा रही है। नेताजी ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था। मगर, कम लोगों को ही पता होगा कि ये नारा आगरा में हुई विशाल जनसभा में नेताजी ने दिया था।
1940 में हुई उस जनसभा में नेताजी अंग्रेजों के खिलाफ जमकर गरजे थे। उनके भाषण ने युवाओं में जोश भर दिया था। नारा देने के बाद सैकड़ों युवाओं ने नेताज.....
Read More