
पूछताछ वीसी विनय पाठक केस में 177 लोगों से हुई:STF को 67 दिन की जांच में मिले पर्याप्त सबूत, खुलासा शासन की रिपोर्ट में
यूपी STF की 12 टीमों ने 67 दिन में 177 लोगों से पूछताछ कर वीसी विनय पाठक मामले में वैज्ञानिक और अन्य साक्ष्य जुटाए थे। जिसके आधार पर ही उनके खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार की धारा बढ़ाई गई थी। यह जानकारी STF ने शासन को भेजी रिपोर्ट में कही है।
सरकार ने पूरे मामले की CBI जांच की संस्तुति की
वीसी विनय पाठक मामले में सरकार ने CBI जांच की संस्तुति की है। इसके बाद से STF ने अपनी कार्रवाई.....
Read More