योगी की भीष्म प्रतिज्ञा, जहां से भरत ने 14 साल चलाया रामराज्य, वहीं से मोदी सरकार की हैट्रिक लगवाएंगे आदित्यनाथ
लखनऊ: जब से उत्तर प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली है, तब से राज्य का सियासी पारा चढ़ा ही रहता है. पंचायत और निकाय से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक ‘योगी फैक्टर’ सुर्खियों में रहता है. सीएम योगी कई बार कह चुके हैं कि मई-जून में भी वो यूपी में शिमला जैसा माहौल बना देते हैं. उनके इसी अंदाज का सबसे बड़ा आगाज 15 जून को अयोध्या से होगा. ये वो रणनीतिक यज्ञ है, जिसके तहत रामराज.....
Read More