Varansi: कैंसर पीड़ित ने आखिरी ख्वाहिश में 3 घंटे बजाई वायलिन, बोली-40 कीमोथेरेपी के बाद अब म्यूजिकोथेरेपी जरूरी
कहानी खत्म हुई और ऐसी खत्म हुई कि लोग रोने लगे, तालियां बजाते हुए। ये लाइन वाराणसी के अरविंद पांडेय पर फिट बैठती है। अरविंद कोलन कैंसर के लास्ट स्टेज पर हैं। अब दवाएं भी काम नहीं कर रही हैं। इनकी आखिरी ख्वाहिश थी कि वह मंच से वायलिन बजाएं और उन्हें पूरी दुनिया सुनें।
शुक्रवार को अरविंद की आखिरी ख्वाहिश पूरी हुई है। उन्होंने वाराणसी के टाटा कैंसर अस्पताल में 3 घंटे तक 4 शिष्यों के साथ वा.....
Read More