
UP: आजम खान के ठिकानों पर 48 घंटे से IT रेड, जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी में मिला 22 करोड़ का चंदा जांच के घेरे में
सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर 6 शहरों में इनकम टैक्स की रेड 48 घंटे से जारी है। कुछ जगहों से टीमों ने बैग भरकर डॉक्यूमेंट कब्जे में लिए हैं। रामपुर में आजम खान के घर के अंदर सुनार को बुलाना पड़ा, जो संभवत: ज्वेलरी का मूल्यांकन कर रहा है। सामान की लिस्ट तैयार करने के लिए प्रिंटर भी मंगाया गया है।
रामपुर में चल रही IT रेड का एक वीडियो भी सामने आया है। सोशल.....
Read More