
वाराणसी में रक्षाबंधन के लिए सजा राखियों का बाजार
भाई-बहनों का त्याेहार रक्षा बंधन नजदीक है। बाजार में तरह-तरह की राखियां सज चुकी हैं। बहनें भाइयों को राखी बांधने के लिए उसकी खरीदारी भी कर रही हैं। ताकि पर्व से पहले उन्हें राखी मिल सके। हर बार की तरह इस बार भी बाजार में कई तरह की मन लुभाने वाली डिजाइनदार राखियां सज गई हैं। भाइयों के लिए जहां रेशम से बने डिजाइन वाली राखियां मौजूद हैं।
वहीं बच्चों को खिलौनों और लाइट वाली राखियों का रेंज .....
Read More