
चिकित्सा क्षेत्र में नयी क्रांति का शंखनाद है फरीदाबाद का अमृता अस्पताल
अध्यात्म और मानव कल्याण की दिशा में सराहनीय प्रयासों के लिये श्री माता अमृतानन्दमयी देवी (अम्मा) दुनियाभर में मशहूर हैं। वे सारे विश्व में अपने निःस्वार्थ प्रेम और करुणा के लिये जानी जाती हैं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों तथा पीड़ितों की सेवा व जन साधारण के आध्यात्मिक उद्धार के लिये समर्पित कर दिया है। अपने निःस्वार्थ प्रेमपूर्ण आश्लेष से गहन आध्यात्मिक सारसिक्त वचनों से तथा संसार में व्याप्त अपन.....
Read More