
बाड़ेबंदी से 15 से ज्यादा पार्षद दूर: होटल जाने के लिए भाजपा मुख्यालय नहीं पहुंचे, 2 बसों से 60 से ज्यादा पार्षद चौंमू पैलेस रवाना
जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद के चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई। भाजपा ने इसे देखते हुए अपने 60 से ज्यादा पार्षदों की बाड़ेबंदी करते हुए उन्हें जयपुर के चौंमू स्थित चौंमू हाउस पैलेसे भेज दिया है। हालांकि इस बाड़ेबंदी से कई पार्षद अब भी दूर है, जो भाजपा मुख्यालय नहीं पहुंचे। जो पार्षद नहीं आए उन्होंने बीमार और खुद को जयपुर से बाहर होना बताया है। ऐसे पार्षदों से पार्टी के पदाधिकारी अब संपर्क कर .....
Read More