
मुकेश अंबानी जिस कैंपा कोला को खरीद रहे हैं उसकी ये कहानी जानते हैं आप?
शंकर मार्केट के पास लाल ईंट की जर्जर इमारत जिसे अगर आप काफी गौर से देखेंगे तो आपको दीवार पर एक बड़ी बोतल की छवि दिखाई देगी और उसके बगल में एक धूमिल होते पांच-अक्षर वाले शब्द में लिखा कैंपा भी दिख जाएगा। इमारत के नजदीक की सड़क पर स्टेशनरी और कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि मैं हर दिन कैंपा कोला की सैकड़ों बोतलें बेचता था और उनका निर्म.....
Read More