ओबरा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

ओबरा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

सोनभद्र के ओबरा में आकाशीय बिजली गिरने से ससुराल आए एक युवक और उसके साले की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्राथमिक स्कूल के रसोइया की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब तीन बजे ओबरा थाना क्षेत्र के टेढ़ीतेन निवासी जदबीर गोड़ का 15 वर्षीय पुत्र कमलेश और 25 वर्षीय दामाद अशोक घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान तड़क गरज के साथ बिजली गिर पड़ी। बिजली की चपेट में आने से जीजा और साले की मौके पर मौत हो गई।


पशुओं को चराने के दौरान हुआ हादसा

दूसरी घटना में जुगैल थाना क्षेत्र के टापू गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक रसोइया की मौत हो गई। टमाटर उम्र 48 वर्ष पुत्र मुन्नी कम्पोजिट विद्यालय टापू पर रसोईया का काम करता था। बुधवार को शाम को तेज गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चरा रहे रसोइया आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Required fields are marked *