शाहजहांपुर पुलिस ने बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई 14 बाइक 2 कटी हुईं बाइक और एक बाइक के अलग-अलग पुर्जे समेत अवैध असलाह बरामद किया है। आसपास जिलों के कस्बों से बाइक चुराने के बाद उसको खंडहर में खड़ी कर देते हैं। नंबर प्लेट खुरच और चेचिस नंबर मिटा देते हैं। कई बाइकों के पार्ट्स भी बदल देते हैं। दोनो आरोपी बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पुलिस उनके पूछताछ कर रही है।
खंडहर से बरामद की चोरी की 14 बाइकें
थाना जैतीपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव अवां के पास बने मंदिर के पास एक खंडहर में चोरी की बाइकें खड़ी की गई हैं। उसको चुराने वाले भी वहां पर मौजूद हैं। पुलिस ने रात में ही खंडहर की घेराबंदी कर वहां से बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी चंद्रशेखर और जितेंद्र बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बदायूं बरेली और शाहजहांपुर जिले के कस्बों में घूमकर वहां पर खड़ी बाइकों को चुराकर खंडहर में लाकर खड़ा कर देते थे। जो बाइक खस्ताहाल होती है उसको काटने के बाद उसके पुर्जे ठीक हालत की बाइकों में लगाकर सही कर लेते हैं। उसके बाद उसको बेचने के बाद मिलने रूपये आपस में बाट लेते हैं।
बदायूं जिले के रहने वाले दोनो आरोपी
एसपी एस आंनद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई 14 बाइके और अवैध असलाह बरामद किये हैं। कुछ कटी हुई बाइक भी मिली हैं। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये बाइक कहां से चोरी की गई हैं और इनके मालिक कौन हैं।