ट्रूकॉलर ने दुनिया भर के यूजर्स के लिए अपने iPhone ऐप का एक नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. नया वर्जन स्पैम स्कैम और बिजनिस कॉल की पहचान करने में 10 गुना बेहतर है. इसके साथ ही अब आईओएस यूजर्स के लिए नई कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकर ऐप उपलब्ध होगा. Truecaller के अनुसार ऐप का साइज कम होगा और यह बेहतर तरीके से काम करेगा.
Apple का दावा है कि नया वर्जन पुराने iPhones मॉडल्स के साथ-साथ iPhone 6S पर भी बेहतर ढंग से चलेगा. इसके अतिरिक्त नया वर्जन अपने पिछले वर्जन की तुलना में स्पैम स्कैम और बिजनिस कॉल की पहचान करने में 10 गुना बेहतर है.
बेहतर यूजर एक्सपीरियंस
Truecaller ऐप में यह बदलाव एक बिल्कुल नए आर्किटेक्चर द्वारा लाया गया है जो iOS में एडवांस बैकग्राउंड फीचर्स में अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकता है. आईफोन के लिए नए Truecaller ऐप का डिजाइन पुरी तरह से रिफ्रेश होने के साथ-साथ इसमें बेहतर यूजर्स को बेहतर एक्सीरियंस भी मिलेगा.
iPhone के लिए Truecaller में हुए बदलाव
कंपनी का दावा है कि नए Truecaller ऐप में यूजर्स को स्पैम और स्कैम से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा. साथ ही इसमें नए यूजर्स को फास्टर ऑनबोर्डिंग प्रोसेस मिलेगा. नंबर सर्च करने पर यूजर्स को इसमें नया डिटेल व्यू मिलेगा. इसके अलावा IPhone ऐप में टॉप स्पैमर्स को ऑटोमैटिक ब्लॉक करे स्पैम-नंबरों पर डिटेल देने स्पैम मार्क नंबरों पर कमेंट्स को देखने और कॉन्ट्रीब्यूट करने की अनुमति भी मिलेगी.
फ्यूचर में भी मिलेंगे अपडेट
इस बीच Truecaller ने ऐप के फ्यूचर अपडेट और इससे होने वाले सुधारों के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने SMS फिल्टरिंग स्पैम डिटेक्शन और क्मयूनिटी- बेस्ड सर्विस में सुधार का वादा किया है जिसमें unknown कॉल करने वालों को और भी तेजी से सर्च करने के लिए एक नया डिजाइन किया गया नंबर लुक-अप विजेट शामिल होगा.
इनोवेशन पर काम कर रही है कंपनी
Truecaller के को-फाउंडर और सीईओ ऐलन मामेदी ने कहा है कि वह यूजर्स को कॉल अलर्ट कॉल रीजन और एक सुविधाजनक सर्च एक्सटेंशन जैसी अधिक शक्तिशाली सर्विस देने के लिए Apple के प्लेटफॉर्म के भीतर इनोवेशन कर रहे हैं. यह अपडेट कई iPhone यूजर्स के लिए लंबे समय से आ रहे हैं और अब यह स्पैम और स्कैम कॉल की बेहतर पहचान कर सकेंगे.